Rocketry: The Nambi Effect बढ़िया फिल्म है जिसने Bollywood की कई घटिया फिल्मों के पाप धो दिए हैं. फिल्म में Madhavan ने National Award जीतने वाली performance दी है और Scientist Nambi Narayanan की Biopic के साथ पूरा न्याय किया है. क्यों ये फिल्म सिनेमा हॉल में देखने लायक है, Uncut Movie Review में बता रहे हैं Chayan Rastogi.